ELECTION

त्रिवेंद्र रावत ने फरीदाबाद,गुरुग्राम और रोहतक में की जनसभाएं

  • मोदी ने सेना को मजबूती के साथ नए उपकरणों से किया सुसज्जित : त्रिवेंद्र
  • फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में जनसभा
  • गुरूग्राम में भाजपा के प्रत्याशी इन्द्रजीत के लिए की जनसभा
  • रोहतक से अरविन्द शर्मा के समर्थन में की जन सभाएं

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

फरीदाबाद/ गुरुग्राम/रोहतक  : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को फरीदाबाद, हरियाणा में भाजपा प्रत्याशाी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया, वहीं गुरूग्राम में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी इन्द्रजीत और रोहतक से अरविन्द शर्मा के समर्थन में जन सभाएं की।

उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए नए उपकरणों तथा उच्च श्रेणी के विमानों को खरीदने का काम प्राथमिकता से किया। भारत को चिनूक हेलिकाॅप्टर मिलने की स्वीकृति भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल कूटनीतिक प्रयासों को दर्शाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की मजबूती तथा सशक्तिकरण को अपनी उच्च प्राथमिकता में रखने के ही कारण आज भारत अंतरिक्ष सुरक्षा से जुड़ी ऐंटी-सेटलाइट तकनीक में महारत हासिल कर चुका है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से ही चारधाम यात्रा को और सुरक्षित बनाने तथा बेहतर कनेक्टीविटी के लिए आल वेदर रोड का कार्य तेजी से हुआ है। पिछले वर्ष 7.30 लाख श्रद्धालु केदारनाथ तथा 23 लाख श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ की यात्रा की।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव एक सशक्त भारत और नए भारत के निर्माण के लिए हो रहे हैं, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 6वें स्थान पर पहुच गई है, चाहे कूटनीतिक स्तर पर हो, चाहे आर्थिक आधार पर हो या हमारी साॅफ्ट पाॅवर के लिहाज से हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से भारत का डंका आज दुनियाभर में बज रहा है, ये मोदी सरकार का ही दम है कि आज आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है।

उन्होंने कहा मोदी सरकार ने सब का साथ-सब का विकास के नारे को साकार करते हुए सभी वर्गों, जातियों व समुदायों के विकास के लिए और तरक्की के लिए काम किया है। चाहे कनेक्टीविटी की बात हो, चाहे स्वच्छता क्रांन्ति की बात हो, आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीते 55 सालों में कुल 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए। जब कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में 13 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए हैं जिसमें से भी 7 करोड़ गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए। पिछले 5 सालों में हाॅउसिंग फार आल के तहत 1 करोड़ 30 लाख लोगों को नए घर मिले जो बिजली, गैस और पानी के कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त हैं।

त्रिवेंद्र रावत ने कहा मोदी सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी के बजाय उनकी आमदनी बढ़ाने और उन्हें बीज से बाजार तक उत्तम व्यवस्था दी है। किसानों को इन्कम सपोर्ट देने के लिए सालाना 6,000 रूपये देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने यहाँ रह रहे उत्तराखण्ड के लोगों से भाजपा को विजयी बनाने तथा मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के निशान पर अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर में भाजपा जिलाध्यक्ष फरीदाबाद गोपाल शर्मा, हरियाणा प्रवासी प्रकोष्ठ के ओमप्रकाशभट्ट, बदखल विधायक श्रीमती रेणु जी, फरीदाबाद महापौर श्रीमती सुमन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »