NATIONAL
उत्तर भारत में भूकंप के झटके, 4.2 आंकी गई तीव्रता
नयी दिल्ली : गुरूवार सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आज सुबह दिल्ली- एनसीआर भूकंप के झटकों से दहल गया। समाचार एजेंसी के मुताबिक गुरूवार सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान के जयपुर और अलवर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से घबराए लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटको की तीव्रता 4.2 आंकी गई। भूकंप का केंद्र दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर हरियाणा के बावल के पास बताया गया।