केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रा व्यवस्थाएं प्रभावित
मंदिर समिति का दल व्यवस्थाएं बनाने को पहुंचा बदरीनाथ
देहरादून । मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। केदारनाथ में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। अप्रैल माह में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। जहां भीषण गर्मी से निजात मिली है, वहीं जंगलों में लगी आग भी शांत हो गई है। इस बारिश से काश्तकारों को भी लाभ पहुंचा है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार जमकर बारिश हुई है। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बुधवार दिनभर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है। वहीं जंगलों में लगी आग भी बारिश होने के बाद बुझ गई है। बारिश से पहाड़ों में एक बार फिर रौनक लौट आई हैं बारिश न होने के कारण लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन सही समय पर बारिश होने के बाद अप्रैल माह में जनवरी माह जैसे अनुभव किया जा रहा है।
वहीं दूसरी और केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है। बारिश और बर्फबारी ने केदारनाथ यात्रा तैयारियों में विघ्र डाला है। केदारनाथ के कपाट खुलने में अब एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन बर्फबारी होने के कारण केदारनाथ में चल रही यात्रा तैयारियां प्रभावित हुई हैं।
इसके साथ ही पैदल मार्ग पर भी चल रहे कार्य बंद हो गये हैं। मंगलवार दोपहर से केदारनाथ में रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों पर रोक लग गई है। केदारनाथ में अप्रैल माह में जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही द्वितीय केदार मदमहेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चोपता आदि क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद पर्यटक एक बार फिर चोपता की सैर पर निकल पड़े हैं।
वहीँ दूसरी तरफ बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का 55 सदस्यीय दल मंदिर व्यवस्थाओं की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए बदरीनाथ पहुंचा। दल का नेतृत्व बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने किया। बदरीनाथ के कपाट 6 मई को खुलने हैं।
कपाट खुलने से पहले मंदिर से संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ मजदूर भी पहुंचे हैं, जो रंगरोगन तथा आवश्यक संसाधनों को पूरा करेंगे। शीतकाल में कपाट बंद थे अत: बर्फ से हुए नुकसान का भी जायजा लेकर टूट-फूट को ठीक किया जाएगा।
मंदिर समिति का यह दल मंगलवार को बदरीनाथ पहुंचा, लेकिन मंगलवार रात्रि और बुधवार को बदरीनाथ में हिमपात हो गया जिससे यहां कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बर्फबारी के बावजूद व्यवस्थाओं को लेकर काम शुरू हो गया है। बीकेटीसी के सीईओ ने बताया कि इस बार बर्फ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी आवश्यक तैयारियों के लिए कर्मचारी और अधिकारी तथा मजदूर बदरीनाथ पहुंचकर कार्य करने में जुट गये है।