रुद्रप्रयाग। सरकार और अधिकारियों का उददेश्य जनता की सेवा करना है और अधिकारी गांव की चौपालों में जाकर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। जनता को छोटी सी समस्याओं के लिये जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े।
जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुये विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद आपदा से प्रभावित है और जिले के पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर के प्रत्येक मामले सुलझाये जाएंगे और जिला स्तर के मामले अधिकारी त्वरित गति पर अपने स्तर से निपटायें। अधिकारियों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री चौधरी ने यह भी कहा कि जो अधिकारी जिले के विकास में अच्छे कार्य करेंगे, उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा और जो जिले के विकास में रूचि नहीं लेंगे, ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के लिये कोई स्थान नहीं है और शीघ्र ही लोकायुक्त का गठन कर होने जा रहा है और भ्रष्ट अधिकारी कभी भी लोकायुक्त के शिकंजे में आ सकते हैं। चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद चारधाम यात्रा को देखते हुये महत्वपूर्ण है। यहां से बद्री-केदार यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण लाखों यात्री यहां से गुजर कर जाते हैं। अधिकारी चारधाम यात्रा पर भी विशेष ध्यान दें, जिससे देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिये अधिकारियों के साथ बैठकर ठोस रणनीति तय की जायेगी, जिससे यहां का विकास हो सके। श्री चौधरी ने कहा कि नलकूप विभाग की जिले में 23 योजनाएं संचालित होने के बाद भी कोई भी योजना सही हालात में नहीं है। लिफ्ट पंप योजनाओं को सही कर जनता को पानी उपलब्ध कराया जाया।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने उत्तराखण्ड जल संस्थान और जल निगम को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि जनता को किसी भी तरह से पेयजल संकट से न जूझना पड़े। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से भरदार, सिलगढ़, तल्लानागपुर पेयजल योजना पर तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिये और जल संस्थान से कहा कि पेयजल योजनाओं का रख-रखाव सही करें।
प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि लंबित वन पत्रावलियों का निराकरण समय पर करें, जिससे योजनाओं के निर्माण में बाधा न आयें और सूअर व बंदरों के आतंक से हो रही किसानों को परेशानी को देखते हुये इसका हल निकाला जाय। श्री चौधरी ने लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से कहा कि सडक़ों के निर्माण से ही जिले का विकास होगा और अधिकारी अभी से कसरत करना शुरू कर दें।
उन्होंने जिला कृषि अधिकारी एवं उद्यान अधिकारियों से कहा कि ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के साथ लाभ भी मिल सके। लघु सिंचाई एवं सिंचाई विभाग ऐसी नहरों का निर्माण करें, जहां जनता को अधिक लाभ हो और सरकारी धन का भी दुरूपयोग न हो। श्री चौधरी ने जिला आबकारी अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है, वहां पर जनता का उत्पीडऩ किसी भी कीमत पर न हो।
सुमाड़ी भरदार में रतनगढ़-भणगा मोटरमार्ग निर्माण से बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही पेयजल योजना से हो रही दिक्कतों को देखते हुये लोनिवि सिंचाई खण्ड जखोली एवंज ल निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जनता को पेयजल की दिक्कत न हो, अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। चौधरी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से कहा कि बेसिक से लेकर इंटर कॉलेज जो दुरूस्त क्षेत्रों में हैं, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे।