Uttarakhand

जजों के हुए व्यापक पैमाने पर तबादले, देखिये कौन कहां गया…

  • प्रशांत जोशी होंगे अब अल्मोड़ा के जिला जज
  • अल्मोड़ा के जिला जज जीके शर्मा होंगे  नैनीताल में जिला जज
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को व्यापक स्तर पर जजों के तबादले कर डाले । हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रशांत जोशी को अल्मोड़ा का जिला जज बनाया गया है। प्रशांत जोशी 15 जून को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वहीं अल्मोड़ा के जिला जज जीके शर्मा का तबादला नैनीताल में जिला जज के रूप में किया गया है। यह तबादला 15 जून से प्रभावी होगा।
वहीं स्थायी लोक अदालत देहरादून के चेयरमैन आशीष नैथानी को चंपावत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वे एक मई को कार्यभार ग्रहण करेंगे। नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त को अब उजाला भवाली का निदेशक बना दिया गया है। यह तबादला 15 जून को प्रभावी होगा। 

इधर खटीमा जिला जज मोनिका मित्तल का तबादला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनगर के पद पर किया गया है। रामनगर में तैनात सुजीत कुमार को उत्तराखंड हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रदीप कुमार मणि को पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के संयुक्त रजिस्ट्रार को पदौन्नत करते हुए खटीमा का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

जबकि डीएलएसए अल्मोड़ा के सचिव एस चंद्रा को टिहरी गढ़वाल का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। डीएलएसए ऊधमसिंह नगर के सचिव अरुण वोहरा को प्रथम अतिरिक्त सिविल जज हरिद्वार बनाया गया है। डीएलएसए उत्तरकाशी के सचिव हेमंत सिंह को बाल न्याय बोर्ड ऊधमसिंह नगर का प्रमुख न्यायाधीश फर्स्ट क्लास बनाया गया है।

हरिद्वार में तैनात रही ज्योति बाला को हरिद्वार में फर्स्ट सिविल जज (सीनियर डिविजन) बनाया गया है। छवि बंसल को ऊधमसिंह नगर का सिविल जज फर्स्ट अतिरिक्त सीनियर डिविजन बनाया गया है। इसी तरह रितिका सेमवाल को भवाली उजाला में संयुक्त निदेशक बनाया गया है।

श्वेता राणा चौहान को फोर्थ एसीजेएम देहरादून के पद पर भेजा गया है। संजीव कुमार को तृतीय अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। रविंद्र देव मिश्रा को डीडीहाट में सिविल जज जूनियर डिविजन, रविरंजन को खटीमा में सिविल जज जूनियर डिविजन, दीनू गुलियानी को सिविल जज जूनियर डिविजन बाजपुर, सचिन कुमार हरिद्वार में सिविल जज जूनियर डिविजन, पारुल थपलियाल को खटीमा में अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिविजन, विवेक राणा को पौड़ी में सिविल जज जूनियर डिविजन बनाया गया है। शिखा भंडारी को न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »