व्यापारी से लूट के बाद धारचूला के व्यापारियों ने घेरी कोतवाली
- डेढ़ लाख रुपये और सोने के झुमके चोरी का मामला
बागेश्वर : धारचूला से आए व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उन्हें वापस भी जाना है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मेला समापन के बाद धारचूला से आए व्यापारी बबीता रायपा की दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये और सोने के झुमके चोरी हो गए थे। इसका खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों ने बुधवार को कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर रही है। व्यापारी की पूरे मेले की कमाई चोर लूट ले गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को घर भी लौटना है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से वे परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि यदि चोरों नहीं पकड़े गए तो व्यापारी आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर सुभाष, वासुदेव, कर्म खम्पा, नरेंद्र बुदियाल, बबीता रायपा, सुसमिता बुदियाल, शिवानी, सुरेंद्र सिपाल, अर्चना गुंज्याल, रावती देवी, इंदू खम्पा, गीता, जीत बोरा, संदीप खेतवाल आदि मौजूद थे। इधर कोतवाल टीआर वर्मा ने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। पुलिस मामले का खुलासा करने की पूरी कोशिश में लगी है।