POLITICS

“सूत्रों के हवाले से खबर” धामी के लिए विधायकी कुर्बान का बयान देने वाले दो विधायकों को पार्टी संगठन से लग गई फटकार।

पार्टी आलाकमान चाहता हैं की धामी को ही सीएम बनाया जाए लेकिन ये तमाम बातें धामी के करीबी ही बता रहे हैं अभी तक पार्टी अलाकमान या संगठन की तरफ से किसी ने इस मामले में एक शब्द तक नहीं बोला हैं चुनाव जीतने के बाद हुई बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में भी ऐसी कोई बात नहीं कही गई ना ही कोई संकेत दिए गए।
  ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि क्यों ये तमाम बातें धामी के करीबियों द्वारा ही बताई जा रही हैं जबकि जो भी फ़ाइनल फैसला लेना हैं वो पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा ही लिया जाना हैं क्या वो नहीं जानते मोदी और शाह सबकुछ सोच समझकर और चौकाने वाले ही फैसले लेते हैं .
वही इन दिनों धामी के लिए कुर्सी छोड़ने की पेशकश करने वाले विधायकों की कमी नहीं हैं अभी तक 7 विधायक अपनी विधायकी धामी के लिए कुर्बान करने का बयान दे चुके हैं इनमे विधायक कैलाश गहतोड़ी, प्रदीप बत्रा, मोहन सिंह मेहरा, सुरेश गड़िया, राम सिंह कैड़ा जैसे विधायक शामिल
वही सूत्रों की माने तो पार्टी संगठन ने दो विधायकों को इस तरह की बयानबाजी पर जमकर फटकार लगाई हैं सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने इन विधायकों से पूछा हैं कि क्या पार्टी ने उन्हें ऐसा करने को कहा हैं ज़ब नहीं कहा तो पार्टी का अनुशासन क्यों तोड़ा जा रहा हैं .
बड़ा सवाल ये हैं कि अगर सच में इनमे से किसी भी विधायक से इस्तीफा देने के लिए कहा जाए तो शायद ही कोई तैयार हो लेकिन अब जिस तरह से बयान बाजी की जा रही हैं ऐसा लगता है कि किसी तरीके का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है .

Related Articles

Back to top button
Translate »