हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन लाल, शैलेश और राजपाल की मौत
मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख देने की घोषणा
Contents
हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन लाल, शैलेश और राजपाल की मौत मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख देने की घोषणादेवभूमि मीडिया ब्यूरो उत्तरकाशी ( मोरी) : राहत सामग्री लेकर मोरी से मोलडी राहत सामग्री लेकर हेरिटेज एविएशन के हेलीकाप्टर के क्रेश होने की खबर है । हेलीकाप्टर मैं कप्तान सहित दो अन्य सवार थे। इससे पायलट समेत सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल का भ्रमण किया है। वहीं मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए तीनो लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, दुर्घटना के बाद फिलहाल हेली आपरेशन रोक दिया गया है। उन्होंने कहा दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को जहां परिजन कहेंगे वहीँ पहुंचा दिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर आराकोट में राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था और इसी दौरान वह कृषि उत्पादों को लाने के लिए बनाए गए रोपवे की तारों से उलझकर पहाड़ी से टकराया और क्रैश हो गया। इस दौरान उसमें आग भी लग गई। हेलीकॉप्टर में पायलट रंजीव लाल, को-पायलट सैलेश और एक स्थानीय वालंटियर राजपाल राणा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब हो कि उत्तरकाशी जिले के दूरस्त मोल्डी गांव में पिछले तीन दिनों से राहत सामग्री ड्रॉप नहीं हो पा रही थी। यहां स्थितियां अनुकूल न होने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई थी। आज शासन ने निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री ड्रॉप करने की योजना बनाई थी। इस दौरान कुछ सामग्री ड्रॉप कर दी गई थी। उसके बाद यह हादसा हो गया।