TEHRI-GARHWAL

कार दुर्घटना में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत,एक घायल

सभी लोग भेटी गांव से कोट गांव एक शादी में शामिल होने जा रहे थे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई टिहरी। टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड में बूढ़ाकेदार इलाके के मरवाड़ी गांव रोड पर बरात में जा रहे लोगों की ऑल्टो कार मंगलवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे अनियंत्रित होकर बालगंगा नदी किनारे गहरी खाई में गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों में मोहन लाल, सोहन लाल, राम लाल शामिल हैं जबकि चौथे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ये सभी लोग भेटी गांव से कोट गांव एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। 
पुलिस के मुताबिक कार सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे गिरी है। हादसे की खबर सुनते ही भेटी गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलने पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »