HISTORY & CULTURE
पौड़ी की आदि से अब तक की जानकारी देता यह वीडियो …..मैं पौड़ी हूँ
मैं पौड़ी हूं…
देहरादून : जिलाधिकारी पौड़ी धिराज गर्ब्याल का एक अनूठा प्रयास मैं पौड़ी हूँ आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है। मैंने अपने भूत से लेकर वर्तमान तक एवं वर्तमान से लेकर भविष्य को लेकर चिंतन एवं मनन कर लिया है। कल मेरा स्वर्णिम इतिहास कैसा था ,आज मैं कैसे हूं और भविष्य मेरा कैसा होगा यह मैंने सोच लिया है, लेकिन मेरी इस सोच को फलीभूत करने में मेरी भावी पीढ़ी का अहम योगदान रहेगा। अगर मेरी भावी पीढ़ी का मुझे सहयोग मिला तो युग-युगांतर तक ऐसे ही याद किया जाऊँगा ……