Uttar Pradesh

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ से संवाददाता सलमान 

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

शिक्षण संस्थाओं और सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए’

अयोध्या जाने वाले मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए-सीएम

वीवीआईपी मूवमेंट के रास्तों को ग्रीन कॉरिडोर बनाएं-सीएम

अयोध्या जाने वाले हर प्रमुख मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर बनाएं

देश-विदेश के मेहमान प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे-सीएम

देश-विदेश से धर्म, राजनीति के जुड़े लोग साक्षी बनेंगे-सीएम

‘उद्योगपति,विज्ञान, सिनेमा, साहित्य से जुड़े लोग पहुंचेंगे’

‘अनेक क्षेत्रों से लोग लब्धप्रतिष्ठ जन ,संत समाज साक्षी बनेगा’

मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला शुरू हो रहा-सीएम

प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है-सीएम योगी

‘फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है’

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है-सीएम योगी

यह समय अत्यंत संवेदनशील है-सीएम योगी आदित्यनाथ

ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे-मुख्यमंत्री योगी

‘हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी सुअवसर है’

‘इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे’

सायंकाल ‘श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे-सीएम

अयोध्या में चलने वाली नावों में जीपीएस लगेगा-सीएम

अयोध्या गुप्तारघाट से नयाघाट तक चलेंगी नावें-सीएम

‘नावों की लोकेशन ट्रेस कर पल-पल की जानकारी रखी जाएगी’

‘नावों की गिनती कराकर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी’

‘कोई भी बाहरी नाव प्रवेश करने पर सूचना पुलिस को देनी होगी’

संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर पुलिस को सूचित करें-सीएम

’42 गोताखोरों की सूची भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी’

Related Articles

Back to top button
Translate »