UTTARAKHAND
राखी त्योहार के दृष्टिगत प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार एवं रविवार को लाॅकडाउन नहीं
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक को दी बधाई
सिडकुल घोटाले की गुम हुई एक-एक फाईल को तथा फाईल गायब करने वाले को ढूंढा जायेगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : बुधवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सप्ताह राखी त्योहार के दृष्टिगत प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार एवं रविवार को लाॅकडाउन नही रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबन्धन के अवसर पर आम जनता एवं व्यापारियों को लाकडाउन के कारण असुविधा न हो इसलिए जनहित में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है।
#NewEducationPolicy में शिक्षा पर GDP का 6% खर्च करने की बात है।शिक्षा नीति में लोकभाषाओं को महत्व देते हुए कक्षा 5 कक्षा तक मातृभाषा को निर्देशों का माध्यम बनाया गया है। साथ ही लोक विद्या के जरिए विद्यार्थियों में लोक कला, लोक संस्कृति के प्रति रुझान जगाने का प्रयास किया गया है।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 29, 2020
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देश में 28 साल बाद नई शिक्षा नीति लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति भारत के भविष्य को संवारने में मददगार होगी। इसमें शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करने और कक्षा पांच तक मातृभाषा में शिक्षा देने की बात कही गई है। पारम्परिक मूल्यों का समावेश करते हुए नई शिक्षा नीति को आने वाले समय की चुनौतियों के अनुरूप बनाया गया है।
Cabinet Briefing @PrakashJavdekar @DrRPNishank https://t.co/47u5S0pH6f
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 29, 2020