CRIME

सितारगंज पुलिस ने चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

सितारगंज पुलिस ने चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर सख्त रुख

 

➡️ 04 किलो 850 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बरामद गंजे की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई ।

🛑 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के कुशल निर्देशन में कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा दो बड़ी कार्रवाई की गई। जनपद में अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी है।

 

🏍️ *चोरी की 04 मोटर साइकिल सहित मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार*
➡️ दिनांक 24.09.25 को वादी यशपाल बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सिसौना की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-326/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात के तहत दर्ज मामला सिडकुल पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी के बाद अभियुक्त मनोज प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी झा कालोनी, पंतनगर, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी*
➡️ 04 मोटर साइकिलें:

1. हीरो होंडा, रजि0 नं0-UA04D-1783 (FIR NO-326/25 से सम्बन्धित)

2. हीरो स्प्लेंडर+, रजि0 नं0-UK06AK-0556, इंजन नं0-HA10ERGHEA5886, चेसिस नं0-MBLHA10CGGHEA1310

3. हीरो होंडा पैशन, रजि0 नं0-UA06C-5985, इंजन नं0-04J08M25472, चेसिस नं0-04J09C24888

4. हीरो होंडा स्प्लेंडर+, रजि0 नं0-UA06H-8053, इंजन नं0-07H15E28419, चेसिस नं0-07H16F28519, रंग काला-नीला

➡️ इस कार्यवाही से यह सुनिश्चित हुआ कि जनपद में वाहन चोरी जैसे अपराधों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

🌿 *महिला नशा तस्कर से 04.850 किलो अवैध गांजा बरामद*

➡️ दिनांक 28.09.25 को शक्तिफार्म पुलिस ने एक अभियुक्ता सुनीता विश्वास पत्नी विश्वनाथ विश्वास निवासी गुरुग्राम, शक्तिफार्म नं0-2, उम्र 60 वर्ष को 04.850 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
*FIR और कार्रवाई*
➡️ FIR NO-335/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत
*अवैध गांजा बरामदगी:*
➡️ 04किलो 850 ग्राम, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये से अधिक है।

🔴 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा का संदेश*
➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराध एवं नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सितारगंज पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »