नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर बेला तोलिया और उपाध्यक्ष पद पर आनंद सिंह दरम्वाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल। जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही भाजपा ने एक और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होकर पार्टी को झोली भर दी है।
सोमवार को नैनीताल जिले के सहायक निर्वाचन अधिकारी और सीडीओ विनीत कुमार ने दोनों जनप्रतिनिधियों को जिला पंचायत सभागार में निर्वाचन संबंधी प्रमाणपत्र दिए। गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा से बेला तोलिया और उपाध्यक्ष पर आनंद सिंह दरम्वाल ने ही नामांकन कराया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन होने से शनिवार को ही दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय था, लेकिन तब इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। जबकि सोमवार को नाम वापसी का दिन था, लेकिन किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर बेला तोलिया और उपाध्यक्ष पद पर आनंद सिंह दरम्वाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।
जिला पंचायत सभागार में दोपहर तीन बजे के करीब दोनों जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर सहायक निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार से निर्वाचित होने संबंधी प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद प्रमोद तोलिया आदि ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया।