प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘अविरत सेवा अभियान जारी रखना होगा
130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए और एकजुटता की इस ताकत को नमन किया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो सन्देश के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी है। जिसे हमें जीतना है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना को हराने में मदद करने के लिए पांच संकल्प लेने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘साथियों पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर मैं आज आपसे कुछ सुझाव पर कार्य करने का आग्रह करना चाहता हूं। वैसे भाजपा ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने हमारी राष्ट्रीय टीम ने जो एक खाका तैयार किया है मैं उसी को अपने तरीके से दोहरा रहा हूं।’ पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘अविरत सेवा अभियान जारी रखना है। कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) का हौसला बढ़ाना है। आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) डाउनलोड करवाएं।
पीएम केयर्स फंड में करें दान, दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें
पीएम केयर्स फंड (PMCares Fund) में दान करें और दूसरों को प्रेरित करें।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अतीत में युद्ध के दौरान हमारी मां बहनों ने अपने गहने दे दिए थे। मौजूदा हालात भी ऐसा ही है। मानवता को बचाने के लिए यह एक युद्ध है। मैं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से अपील करता हूं कि वे पीएम केयर्स फंड में दान दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।’
कोरोना के खिलाफ विजय निश्चित है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी है। हमें न थकना है और न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है। आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत। कल भी रात को नौ बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया।
भारत ने समय रहते शुरू की कोरोना के खिलाफ व्यापक जंग
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में से है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। भारत ने एक के बाद एक निर्णय किए। उन फैसलों को जमीन पर उतराने का भरसक प्रयास किया। हर स्तर पर एक के बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर (Medical Infrastructure) को तैयार करने का प्रयास, थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening), दूसरे देशों से आने वाले विमानों को रोकने का कठिन निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि भारत के प्रयासों की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी किया है। उन्होंने जी-20 (G-20) व सार्क सम्मेलन (SAARC Summit) में भारत की भूमिका की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और समय रहते एक व्यापक जंग की शुरुआत की। एक के बाद एक फैसले लिए और उसे पूरा करने के लिए भरसक प्रयास किए।’
प्रधानमंत्री का कार्यकर्ताओं से पांच आग्रह
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपसे पांच संकल्प लेने का आग्रह करता हूं। जिसमें पहला आग्रह है- गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान। दूसरा आग्रह है- अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें। तीसरा आग्रह है- नर्स और डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देना। चौथा आग्रह है- ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘आरोग्य सेतु ऐप’ की जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं। पांचवा आग्रह है- पीएम-केयर्स फंड में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी इसमें सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है।