Uttarakhand

चार जनवरी से शुरू होगी देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा

  • दून-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ में सस्ती हवाई सेवा का होगा ट्रायल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून :  देहरादून और पंतनगर के बीच  हवाई सेवा का इंतज़ार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है यह हवाई सेवा चार जनवरी से शुरू होने जा रही है । फिलहाल नए  साल के शुरुआती हफ्ते में  यह सेवा चार दिन ही चलेगी उसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे दैनिक सेवा के रूप में शुरू किये जाने पर विचार किया जायेगा।

वहीं इसी दिन देहरादून और पिथौरागढ़ सहित पंतनगर- पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का परीक्षण भी चार जनवरी को डीजीसीए अधिकारियों की मौजूदगी में होने की जानकारी मिली है। इन दोनों रूटों पर परीक्षण उड़ानों की सफलता के बाद  10 जनवरी से इन दोनों रूट पर भी सस्ती हवाई सेवा मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

केंद्र सरकार की ”उड़ान योजना” के तहत दून-पंतनगर सेवा पिछले साल मार्च में शुरू होनी थी। लेकिन कतिपय कारणों से यह शुरू नहीं  हो पायी है। कई उतार-चढ़ाव के बाद अब चार जनवरी से इस रूट पर एलाएंस एयर नियमित सेवा देने को तैयार हुई है इस रूट पर  यात्री किराये में केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर हवाई सेवा देने वाली कंपनी को सब्सिडी देगी।

वहीं, देहरादून-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ में सस्ती हवाई सेवा का ट्रायल यदि चार जनवरी को सफल रहा तो कंपनी दस जनवरी से यहां भी सेवा शुरू कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार डीजीसीए ने ट्रायल उड़ान के बाद ही हवाई सेवा देने वाले ऑपरेटर को अंतिम लाइसेंस जारी करने की शर्त रखी है।  हवाई सेवा के मामले में अपर सचिव नागरिक उड्डयन डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि इस साल दून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई मार्ग से जुड़ेंगे। जबकि टिहरी में सी प्लेन पर डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एमओयू भी इसी महीने होने जा  रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »