EXCLUSIVE
राज्य के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुई बात : त्रिवेंद्र


नई दिल्ली : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल सहित राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी बात हुई है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि तेजस ट्रैन की मांग पर उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय इस मांग पर विचार कर रहा है लेकिन दिल्ली में रेलों के कंजक्शन को लेकर रेल मंत्रालय तेजस पर जल्दी ही निर्णय लेगा। वहीँ उन्होंने बताया कि इषीकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन को प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के चलते रेल मंत्रालय ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सके लिए किसी भी तरह से धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने बताया कि उत्तराखण्ड की रेल परियोजनाआें के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर नई दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून के लिए समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस ट्रेन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। पाथ-वे उपलब्ध होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखण्ड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर काम दिखने लगा है। इसके लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री और उनकी टीम की प्रशंसा की जानी चाहिए। हमें दूसरे राज्यों में जो समस्याएं आती है, उत्तराखण्ड में नहीं आई। पूरा प्रयास रहेगा कि अगले ढ़ाई वर्ष में श्रीनगर गढ़वाल तक रेल पहुंचा दी जाए। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में इनोवेटिव काम किया जाएगा। वर्ष 2021 मे हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले के लिए रेलवे विभाग, प्रयागराज की भांति ही पूरी तैयारी करेगा। देहरादून, हरिद्वार स्टेशनों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।दून रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण इस वर्ष नवम्बर तक कर दिया जाएगा। जल्द ही रेलवे के उच्च अधिकारियों के दल को उत्तराखण्ड भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.