NATIONALPOLITICSUttar Pradesh

सीएम योगी अब विदेशों में करेगे रोड शो,जानते है पूरी खबर।

बता दे की यूपी के विकास के लिए योगी सरकार गंभीर है। यही वजह है सीएम योगी ने विदेशों में रोड शो और विदेशों के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों को न्योता देने की योजना बनाई है। लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम योगी और मंत्रिमंडल के सदस्य दूसरे देशों के दौरे करेंगे।और सीएम योगी का 10 नवंबर को न्यूयार्क और 16 नवंबर को बैंकाक में रोड शो करेंगे।तो  सीएम योगी ने 22 नवंबर को रूस के मास्को और मॉरीशस जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।

तो वही यूपी सरकार की तरफ से इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए दुबई, अबू धाबी, सैन फ्रैंसिस्को, टोरंटो, रियो द जेनरो, पेरिस, लंदन, टोक्यो, सियोल, बैंकॉक, मास्को, स्टॉक होम, सिंगापुर, सिडनी, जोहांसबर्ग और तेल अवीव में रोड शो करेंगे। और यही नहीं बल्कि चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में भी यूपी सरकार रोड शो आयोजित करे

9 रूट पर 19 देशों के 21 शहरों में होंगे रोड शो

नौ टीमें अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर जाएंगी

3. इन टीमों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत कई मंत्री, अफसर व विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे.

4. दुबई, आबुधाबी, सैन फ्रांसिस्को, टोरेंटो, रियो द जेनरो, पेरिस, लंदन, टोक्यो, सियोल, बैंकाक, मास्को, स्टाकहोम, सिंगापुर, सिडनी, जोहानसबर्ग, तेल अवीव में होंगे रोड शो

5. चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई में होंगे रोड शो

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »