UTTARAKHAND

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारी तथा कार्मिक राज्य की हैं मूल्यवान सम्पति : राज्यपाल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल । राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में नई परम्परा का आरम्भ करते हुये शुक्रवार को राजभवन नैनीताल में राज्य स्थापना दिवस से पूर्व विभिन्न सरकारी विभागों तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी निर्वहन करने वाले तथा उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारी तथा कार्मिक राज्य की मूल्यवान सम्पति है तथा अन्य लोगों के लिये आर्दश है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बेतालघाट क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाने तथा रिवर्स माइग्रेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राहुल अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा नारायण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अनुरक्षक लोक निर्माण विभाग तथा मोहन चन्द्र मिश्रा, माली उद्यान विभाग को अपनी सेवाएं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से करने, कमला रावत एएनएम नैनीताल को कोरानाकाल तथा लाॅकडाउन के दौरान लोगो की सहायता करने, आशा देवी स्वास्थ्य कर्मी बेतालघाट द्वारा कोविड-19 की सैम्पलिंग तथा टैस्टिंग बढ़ाने में सहायता करने, विनीता बोरा स्वयंसेवी भीमताल ग्रामीण महिलाओं  को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने, हरीश चन्द्र आर्या कार्मिक लोक निर्माण विभाग को उत्कृष्ट सेवाएं देने, आरक्षी समरजीत कौर को छात्र-छात्राओं में विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आरक्षी उमा टम्टा को कोविड-19 के दौरान  बच्चों की अच्छी काउन्सलिंग करने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के निर्देशों के क्रम में अब प्रत्येक वर्ष राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर से पूर्व विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राजभवन के अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »