भाजपा नेत्री इंदुबाला के बिगड़े बोल से विधायक काऊ नाराज
विधायक काऊ ने कहा, कार्यकर्ताओं की भावना को पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचाया
गुणानंद जखमोला
देहरादून : दल-बदल की राजनीति करने वाले नेताओं को यह सबक है कि सत्ता भले ही मिल जाएं, लेकिन सम्मान कौन देगा? पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की भाजपा में खूब फजीहत हो रही है। एक तो उनको राज्यसभा में भेजना तो दूर, सीरियस कंडीडेट ही नहीं माना गया। दूसरे पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पहले कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कहा कि कांग्रेस से दल-बदल भाजपा में आए नेताओं से सीख लो। बाद में स्पष्टीकरण दिया।
यह प्रकरण निपटा ही नहीं था कि भाजपा के रायपुर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल में 31 अक्टूबर को हुए कार्यकर्ता प्रशिक्षिण शिविर में भाजपा नेत्री इंदुबाला ने मंच से पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के लिए बिगड़े बोल बोले कि जब विजय बहुगुणा केदारनाथ जाएंगे तो आपदा में दबे शव उनको नोच-नोच कर खाएंगे। जब इंदू ने यह टिप्पणी की तो भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट और मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव भी मौजूद थे। किसी ने इंदूबाला को रोका नहीं।
विधायक काऊ ने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर इंदूबाला की शिकायत की है। इस संबंध में जब मैने उनसे पूछा कि क्या कोई कार्रवाई हुई तो पहले तो उनके मुंह से निकला कि परिवार का मामला है। उनकी चिट्टी लीक कैसे हो गयी? तो उनका कहना था कि कार्यकर्ताओं की भावना को प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाया गया है। क्या कार्रवाई होगी? उनके अनुसार अभी प्रदेश अध्यक्ष दौरे पर हैं लौटने पर ही कोई बात होगी। इस बीच सांसद अजय भट्ट ने भी इंदूबाला के बयान को गंभीरता से लिया है।