PAURI GARHWAL

सतपुली बाजार फिर से बंद, एक विशेष सम्प्रदाय के युवक ने किया गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म

नौ जुलाई को भी फेसबुक पर पोस्ट को लेकर हुआ था सतपुली का माहौल ख़राब 

पौड़ी : सतपुली बाजार में एक युवक द्वारा गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। जिसके बाद आज सुबह से ही गुस्साए लोगों द्वारा सतपुली बाजार को बंद करा दिया गया। साथ ही गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस से आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग भी की है। गौरतलब हो कि बीते महीने ही नौ जुलाई को फेसबुक पर बद्री-केदार के मंदिरों पर जूते बना कर पोस्ट करने पर सतपुली की फिजा ख़राब करने की एक समुदाय द्वारा कोशिश की गयी थी तब भी जिला प्रशासन को शांति कायम करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुधारखल तिराहे पर बालेश्वर चौधरी की गौशाला में सुबह लगभग 10 एक युवक गौशाला में घुसकर गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म करने लगा। इसी बीच गौशाला में गाय को चारा देने जा रहे लोगो ने जब ये सब देखा तो युवक की जमकर धुनाई की जिसके बाद देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी होती चली गयी, और गुस्साई भीड़ के सैकड़ो लोग थाने का घेराव करते हुए दोषी युवक के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग करने लगे। जिसके बाद पूरे सतपुली बाजार को बंद करा दिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोटद्वार और पौड़ी से सतपुली पहुँच गए हैं । वहीँ जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी लोगों से बैठक कर शांति ब्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहे है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम शाहआलम है जो मूल रूप से यूपी के जिला बिजनौर के नजीबाबाद का रहने वाला है और सतपुली में कारपेंटर का काम करता है। आरोपी युवक को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा है और भारी जन दबाव के चलते पुलिस ने आरोपी युवक 9/17 की धारा 377 (अप्राकृतिक कृत्य) का मामला दर्ज कर दिया है, और युवक को जेल भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे है l तथा जानकारी के अनुसार एसएसपी भी मौके के लिए रवाना हो गए है। जिला प्रशासन ने सतपुली में भरी पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई घटना न हो।

https://youtu.be/t_RLxyQkp8E

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »