POLITICSUttar Pradesh
मुख्यमंत्री ने कि तमिल संगमम की तैयारियों की समीक्षा ।
देवभूमी मीडिया ब्यूरो – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित होने वाली देव दीपावली की समीक्षा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ सुरक्षा के मुकम्मल एवं चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, देव दीपावली की ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों की काउंसिलिंग की जाए, जिससे उनका जनसामान्य के प्रति व्यवहार अच्छा हो। भीड़ पर किसी भी दशा में लाठीचार्ज नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अवश्य की जाए।
और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और यहां पर पूरे दुनिया की निगाह लगी रहती है। कार्यक्रम को पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ नए तरीके से मनाया जाए। अत्यधिक भीड़ के चलते दुर्घटना की संभावना को टालने के लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्ययोजना बनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने तमिल संगमम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान बताया कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। एक महीने तक चलने वाले आयोजन की तैयारियों के साथ ही शहर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए।