कांग्रेस के नेताओं में चुनाव से पहले सोशल मीडिया में छिड़ी जंग
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने दिल की बात सोशल मीडिया पर की जब शेयर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को एक साल क्या बचा कि नेताओं में ही जंग छिड़ गयी है। यह जंग जमीनी नेताओं और हवा बाज़ नेताओं के बीच बताई जा रही है, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खांटी नेता, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत इस जंग के केंद्र में हैं और वे अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर इस बार एक के बाद कई ट्वीट क्या किए कि उत्तराखंड कांग्रेस में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया ,पूर्व मुख्यमंत्री हर्ष रावत ने एक बार फिर चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने दिल की बात की है है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी, मैं उसके पीछे खड़ा रहूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपने मन की पीड़ा को उजागर करते हुए वे ये तक लिख गए कि पार्टी के अधिकारिक पोस्टरों में उनका नाम और चेहरा स्थान नहीं ले पाया, लेकिन इस पर भी उन्होंने कभी कोई सवाल खड़ा नहीं किया।
#मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने को लेकर संकोच कैसा? यदि मेरे सम्मान में यह संकोच है तो मैंने स्वयं अपनी तरफ से यह विनती कर ली है कि जिसे भी मुख्यमंत्री का #चेहरा घोषित कर दिया जायेगा मैं, उसके पीछे खड़ा हूंगा। #रणनीति के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है कि हम #भाजपा द्वारा राज्यों में pic.twitter.com/aTodp2mrYh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 13, 2021