TEHRI-GARHWALUttarakhand

टिहरी : खाई में गिरा ट्रक-ट्राला, चालक घायल, रेस्क्यू

टिहरी- देर रात देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा ट्रक-ट्राला , SDRF ने किया चालक को रेस्क्यू

टिहरी : खाई में गिरा ट्रक-ट्राला, चालक घायल, रेस्क्यू

टिहरी :  उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही टिहरी से ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है जहां देर रात देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक ट्राला खाई में गिर गया। रविवार को जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 6-7 किमी आगे श्रीनगर की ओर एक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन (HR 38 W 9044) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था जिसमें वाहन चालक ही मौजूद था।

SDRF टीम द्वारा देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला तथा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

घायल का विवरण:-दीप चन्द पुत्र सुग्रीव गोस्वामी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम- सुंदरपुर खालसा अंबेडकरनगर, थाना, जहांगीरगंज, उत्तरप्रदेश।

Related Articles

Back to top button
Translate »