टिहरी : देवप्रयाग सैनिक होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक से SDRF ने शव किये बरामद…
देहरादून : कल 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सैनिक होटल के पास एक ट्रक (UK08CB-3646) अनियंत्रित होकर खाई में से दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था जिसमें ट्रक चालक सहित उसकी पत्नी भी सवार थी। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया गया था परंतु कल लापता लोगों का कुछ पता नही चल पाया।
आज 22 अक्टूबर 2024 को SDRF टीम द्वारा पुनः प्रातः से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। 02 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF टीम द्वारा सर्चिंग करते हुए नदी में बहे ट्रक के अगले हिस्से से शवों को ढूंढ लिया गया। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से ट्रक को पलटा गया जिसके उपरांत शवों को ट्रक से बाहर निकालकर किनारे पर लाया गया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतकों का विवरण:- 1. अजय, उम्र- लगभग- 37 वर्ष, निवासी नजीबाबाद।
2. राजेश्वरी पत्नी अजय, निवासी- उपरोक्त।