ELECTION

पांचों लोकसभा सीटों पर नाम वापसी के बाद 52 प्रत्याशी मैदान में शेष

  • टिहरी लोस सीट किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस
  • हिन्दी वर्णमाला के अनुसार चुनाव चिन्ह हुए आवंटित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 15 अभ्यर्थियों में से आज नाम वापसी के अन्तिम रोज गुरुवार तीन बजे तक किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। इसके उपरान्त रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने नामांकन कक्ष में उम्मीदवारों एवं उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में हिन्दी वर्णमाला के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। 
इस दौरान सर्वप्रथम मुख्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी के सिममबल आवंटित किये गये, जिनमें भारती राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह को हाथ, भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को कमल का फूल, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी  के राजेन्द्र पुरोहित को हथौड़ा, हसिया और सितारा तथा बसपा के सत्पाल को हाथी चुनाव चिन्ह आंवटित हुए, इसी प्रकार के चार अन्य गैर पंजीकृत पार्टीयों के प्रत्याशियों में यूकेडी डेमोक्रटिक अनु पन्त को बिजली का खम्बा, सर्व विकास पाटी के गौतम बिष्ट को चारपाई, उक्रांद के जयप्रकाश को कुर्सी तथा उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी के संजय कुण्डलिया को टेलीविजन चुनाव चिन्हं आंवटित किये गये
इसके उपरान्त निर्दलीय प्रत्याशियों में गोपालमणी को तुर्रा बजाता आदमी, दौलत कुंवर को कप प्लेट, बृजभूषण करनवाल को फल की टोकरी, ब्रहा्रमदेव झा को गैस सिलेण्डर, श्रीमती मधुशाह को बल्ला, संजय गोयल को सिलाई मशीन तथा सरदार खान पप्पू को ट्रक चुनाव चिन्ह आंवटित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रत्याशियों एवं उनके मुख्य अभिकर्ताओं को चुनाव चिन्ह आंवटन पर्चियां दी गई। उन्होंने कहा कि कल  12 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रबन्धन की आवश्यक जानकारियां दी जायेंगी। इसमें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन भी उपस्थित होंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी या उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता सम्बन्धी अपनी समस्याएं लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका समाधान प्रेक्षक एवं उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से बैठक में उपस्थित होने को कहा साथ ही बताया कि आगामी 30 मार्च को ईवीएम मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन 05 बजे किया जायेगा, जिसमें देहरादून समेत उत्तरकाशी एवं टिहरी के ईवीएम मशीनों की रेण्डमाइजेशन भी महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में किया जायेगा तथा रेण्डमाइजेशन सूचना यथा समय उत्तरकाशी एवं टिहरी भेजी जायेगी।
  • नाम वापसी के बाद 52 प्रत्याशी मैदान में बचे
नामांकन वापसी के बाद लोकसभा चुनावों के लिए सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ हो गई है। प्रदेश की पांचों सीटों के लिए अब 52 प्रत्याशी जोर आजमाइश करेंगे। नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इनमें हरिद्वार से दो तो अल्मोड़ा से एक प्रत्याशी शामिल रहा। अब 11 अप्रैल को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। नाम वापसी के बाद आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन भी शुरू कर दिया है।

प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए सभी सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर सामने आ गई है। गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी की प}ी प्रतिभा सैनी ने अपना नामांकन वापस लिया। इसके अलावा एक अन्य प्रत्याशी ने यहां से नामांकन वापस लिया। अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले सज्जन लाल टम्टा भी अपना नाम वापस ले लिया। इससे कांग्रेस ने राहत की सांस ली है।

इसके अलावा किसी भी सीट पर कोई नामांकन वापस नहीं लिया गया। अब टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह व कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। पौड़ी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी समेत नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। हरिद्वार संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार और बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी समेत 15 प्रत्याशी मुकाबले में हैं। वहीं अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के अलावा छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

  •  लोक सभा प्रत्याशियों का 78.54 लाख मतदाता करेंगे चयन

वहीं उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में 78,54,023 मतदाता पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 40,53,944 पुरुष मतदाता, 37,11,220 महिला मतदाता और 259 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। इसके अलावा इसमें 88600 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। मतदाताओं की यह संख्या पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 7.24 लाख अधिक है। लोकसभा चुनाव 2014 में मतदाताओं की कुल संख्या 71,29,305 थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी। इस सूची में एक फरवरी 2019 से 25 मार्च 2019 तक 1,40,107 नए मतदाता शामिल किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी मतदाता सूची पर नजर डालें तो सबसे अधिक 18,35,529 मतदाता हरिद्वार संसदीय सीट पर हैं।

इसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल संसदीय सीट पर 18,18,261 मतदाता हैं। टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर 14,81,205 मतदाता, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट पर 13,21,334 मतदाता और अल्मोड़ा सीट पर 13,09,085 मतदाता हैं। इसके अलावा प्रत्येक संसदीय सीट पर सर्विस मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सबसे अधिक सर्विस मतदाता पौड़ी संसदीय सीट पर हैं। यहां इनकी संख्या 33653 है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर 27954, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर 12057, नैनीताल सीट पर 8837 और हरिद्वार में 4999 सर्विस मतदाता हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »