गंगा का अविरल प्रवाह टिहरी डैम बनने से रुका : उमा भारती
उत्तरकाशी : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि टिहरी डैम बनने से गंगा का अविरल प्रवाह रुका है। डैम से गंगा की अविरल धारा नहीं छोड़ी गई, तो यह हिंदु समाज के लिए घातक होगा।
भागीरथी को कैसे अविरल बनाना है, इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगें जा रहे हैं। उमा ने कहा कि भविष्य में कोई भी बांध टिहरी जैसा नहीं बनाया जाएगा। केंद्री मंत्री उमा भारती ने उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति एवं स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के मनेरी स्थित डा. नित्यानंद चिकित्सालय का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि धरासू से देवप्रयाग तक गंगा की अविरल धारा छोड़ने का विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय नेता अशोक सिंघल को आश्वासन देने पर ही टिहरी बांध को हरी झंडी मिली थी, लेकिन कई कठिनाइयां होने पर गंगा की अविरल धारा को छोड़ने के लिए कोई काम नहीं हो सका।
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि अस्पताल खुलने से ग्रामीणों के साथ ही तीर्थयात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। विजय कौशल महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल ने डा. नित्यानंद के जीवन के बारे में बताया।
इस मौके पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर, विभाग प्रचारक नरेंद्र, सह विभाग संचालक गुलाब सिंह नेगी, जिला कार्यवाह पूरण सिंह, अशोक सेमवाल, रमेश राणा, चतर सिंह, एडीएम पीएल शाह, एसडीएम सौरभ असवाल, पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत, सूरत राम नौटियाल, पुरोला विधायक मालचंद, लोकेंद्र बिष्ट, प्रधान संजीता रावत आदि मौजूद थे।
चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 800 लोगों ने पंजीकरण करवाया। डा. दिनेश अरोड़ा ने अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन देने व सचल चिकित्सा दल भेजने की घोषणा की। शिविर में डा. राजकुमार गुप्ता, डा. अजय अग्रवाल, डा. राकेश त्यागी, डा. नकुल उपाध्याय, अभिजीत, वंदना आदि मौजूद थे।