PAURI GARHWALUttarakhand

लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग पर कार के खाई में गिरने से पत्रकार सहित पांच की मौत

ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग पर एक कार से खाई में गिरने से राज्य आंदोलनकारी इंद्रदत्त शर्मा के साथ ही पत्रकार सहित पांच लोगों की मौत हो गई।लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग पर एक कार से खाई में गिरने से राज्य आंदोलनकारी इंद्रदत्त शर्मा के साथ ही पत्रकार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया।

इन दिनों यमकेश्वर ब्लॉक में नीलकंठ मंदिर के अधिग्रहण को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन कर रहे हैं। इनकी मांग थी कि वैष्णव देवी यात्रा की तर्ज पर नीलकंठ मंदिर की व्यवस्था भी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर की जाएं।

तीन दिन पूर्व राज्य आंदोलनकारी नेता इंद्रदत्त शर्मा ने चेतावनी दी थी कि यदि जल्द उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वह आत्मघाती कदम उठाएंगे। इस पर आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए एसडीएम ने यमकेश्वर बुलाया था। इसके तहत राज्य आंदोलनकारी नेता इंद्रदत्त शर्मा के साथ ही कुछ लोग कार से यमकेश्वर जा रहे थे।

लक्ष्मणझूला पुलिस के अनुसार आंदोलनकारी  इंद्रदत्त शर्मा खुद ही कार चला रहे थे। गणेशपुर के पास कार खाई में जा गिरी। हादसे में इंद्रदत्त शर्मा (55 वर्ष) पुत्र गिरजादत्त शर्मा निवासी गीता नगर ऋषिकेश, पत्रकार सत्यपाल सिंह पयाल (35 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह निवासी बापूग्राम ऋषिकेश, नरेंद्र चौधरी (36 वर्ष) पुत्र शूरवीर सिंह निवासी नीलकंठ चौकी, महिपाल सिंह (52 वर्ष) पुत्र जीत सिंंह निवासी घट्टूघाट यमकेश्वर, मोहन सिंह बिष्ट (24 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह निवासी मनसा देवी ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नरेंद्र चौधऱी नीलकंठ चौकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »