ELECTION

टिहरी से भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी सहित पौड़ी से तीरथ ने किया नामांकन

  • लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का शुरू हुआ सिलसिला
  • देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा  सहित रुद्रपुर में नामांकन पत्र दाखिल किये
  • सीएम त्रिवेन्द्र रावत बोले जनता की शक्ति से मिलती है ऊर्जा

 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : लोकसभा चुनाव-2019 के लिए उत्तराखंड में नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है । गुरुवार को भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाने के बाद सूबे में शुक्रवार से नामाकंन होने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को भाजपा सहित अन्य नेताओं ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा सहित रुद्रपुर में नामांकन पत्र दाखिल किये। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से नामाकंन प्रक्रिया में आज दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। नामांकन कराने वालों में निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन लाल टम्टा व बहुजन समाज पार्टी के सुन्दर धौनी शामिल थे। इसके अलावा शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भी लिए। जिनमे भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा, यूकेडी के के. एल. आर्य, निर्दलीय के रूप में चंद्रमोहन बेरी ने नामांकन पत्र खरीदे । वहीं देहरादून में टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। देहरादून में माला राज्य लक्ष्मी के नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी की ताजपोशी में उत्तराखंड की पांच सीटें अहम होगी। ऐसे में इस बार भाजपा को 57 फीसद मतदान कर प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ जन जन तक जाने का आवाह्न किया।

नामाकंन से पूर्व सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी ने  भाजपा महानगर कार्यालय में आहूत सभा में कहा अगर कार्यकर्ताओं को कोई दुख होता है तो मुझे भी दर्द होता है। आज कार्यकर्ताओं का प्यार देखा तो आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गले लगा लिया। कहा कि वह पिछली बार की तरह इस बार भी सभी को साथ लेकर काम करेंगी, ऐसे में मुद्दे खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे। उनका कहना था कि अपने पिछले कार्यकाल में हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहीं। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता का साथ मिलेगा। देश में मोदी की सुनामी चल रही है, लोगों में उत्साह है। ऐसे में केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि सब कहते हैं मैं बोलती कम हूं, पर आज बोलूंगी… मुझे बोलने दिया जाए। आज मैं खुद को बोलने से नहीं रोक सकती हूं…। वह शुक्रवार को भाजपा महानगर कार्यालय के पास धरना स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। नामांकन के लिए देरी न हो, इसके तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संबोधन के बाद टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को मंच पर बुलाया गया।

शाह ने आते ही साफ कर दिया तो वह हमेशा भले ही कम बोलती हों, लेकिन आज वह काफी बोलना चाहती हैं। उन्होंने मंच का संचालन कर रहे महानगर अध्यक्ष विनय गोयल से साफ कहा कि आज उन्हें बोलने दिया जाए। उन्होंने करीब 10 मिनट तक सभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी ने संवाद के जरिये कार्यकर्ताओं से जुड़ने की कोशिश की।

टिहरी लोकसभा सीट को लेकर जनता प्रत्याशी नहीं बल्कि भाजपा को वोट करेगी। भाजपा विधायक, मेयर तथा अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को चुनाव को लेकर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि जनता मजबूत सरकार चाहती है, जो देश को नई ऊचांइयों तक पहुंचाए। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि अब नया भारत बन रहा है। ऐसे में चुनाव में मतदाता व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि उसे वोट करेगा जो देश को विश्व पटल पर आगे ले जाएगा। उन्हें पता है कि किसे वोट करना चाहिए और किसे नहीं?

केंद्र की मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर भारत को आगे बढ़ाया है। आतंकवादियों के खिलाफ की गई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को पूरे विश्व का समर्थन मिला है। वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि देश ने पिछले पांच वर्षों में काफी तरक्की की है। केंद्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। आयुष्मान योजना, जनधन योजना आदि ऐसी ही योजनाएं हैं। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि अब मतदाताओं को बरगलाना आसान नहीं है। 

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इससे पहले सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ ने रोड शो कर तीरथ सिंह रावत के नामांकन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कहा की लोक सभा चुनाव में इस बार बीजेपी 400 से अधिक सीटे लाकर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की जनता पिछले 5 सालो में संचालित योजनाओ और विकास कार्यों के बल पर दोबारा से सत्ता में लाएंगी। वहीं उन्होंने  कांग्रेस व अन्य राष्ट्रीय दलों के बारे में कहा कि आने वाले समय में भाजपा को छोड़ अन्य दल हाशिये पर चले जायेंगे।

सीएम त्रिवेंद्र रावत, माला राज्य लक्ष्मी शाह  के पति मनुजेंद्र शाह, बेटी शिरजा कुमारी, दामाद कीर्ति शाह,कैंट विधायक हरबंस कपूर, मसूरी विधायक गणेश जोशी,धर्मपुर विधयाक विनोद चमोली, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, सहसपुर विधयाक सहदेव पुंडीर, देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा,महानगर अध्यक्ष विनय गोयल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

नामांकन के दौरान तीरथ के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, विधायक मुकेश कोली, दिलीप रावत, विनोद कंडारी सहित लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक मौजूद थे। नामंकन से पूर्व तीरथ सिंह रावत ने कंडोलिया मन्दिर में मत्था टेक भगवान का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने विशाल जन सभा को पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सम्बोधित किया। जिसमें सभी नेताओं ने जोश खरोश के साथ पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया।

वहीं निर्दलीय टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी सीट पर सीपीआईएम प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने भी नामांकन दाखिल किया।वहीँ  तीन कम्युनिस्ट पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार भाकपा (माले) नेता कामरेड डॉ. कैलाश पाण्डेय ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। 

वहीं हरिद्वार संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी तथा सपा के घोषित संयुक्त प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव सूरजमल, अध्यक्ष कुलदीप बालियान, चौधरी राजेंद्र सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा नामांकन के आखिरी दिन यानी 25 मार्च को पर्चे दाखिल करेंगे। 

वहीं रुद्रपुर में कामरेड डॉ. कैलाश पाण्डेय ने नामांकन के अवसर पर कहा कि,”लूट-झूठ और उन्माद के खिलाफ वामपंथ की दावेदारी पेश करने के लिए माले चुनाव मैदान में है। इसलिए बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों के सवालों, महिला सुरक्षा, समाज के कमजोर हिस्सों के अधिकार, आशा-आंगनबाड़ी-भोजनमाता समेत सभी स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन, सिडकुल में श्रम कानूनों के उल्लंघन और न्यूनतम वेतन, सेंचुरी मिल और सिडकुल समेत यहाँ की सभी फैक्ट्रियों में स्थानीय बेरोजगारों को वरीयता,जमरानी बांध का अविलंब निर्माण, बिन्दुखत्ता हाथी कॉरिडोर नहीं-राजस्व गाँव बनाओ, वन खत्तावासी पहाड़ी-गुर्जरों-थारुओं के अधिकार का सवाल, नगरों में बने प्राधिकरण खत्म करने के प्रश्न हमारे लिए मुख्य रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि, “मोदी राज में लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं पर जिस तरह से सुनियोजित हमले हुए हैं वह देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। इसलिए सभी लोकतंत्र पसंद लोगों को इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पबद्ध होना वक़्त की मांग है। लाल झंडे ने शुरू से ही मोदी सरकार के फासीवादी तौर तरीकों के खिलाफ लगातार संघर्ष चलाया है। छात्र- मजदूर- किसान हर मोर्चे पर यह वामपंथी ही थे, जिन्होंने इस सरकार के फासीवादी-जनविरोधी एजेंडे को देश की जनता के समक्ष लाने का कार्यभार संभाला और आंदोलनात्मक पहलकदमियों से सरकार को बैकफुट पर जाने को विवश किया। इसलिए वामपंथ ही भाजपा का सही विकल्प हो सकता है। हमने इस चुनाव में नारा दिया है, “भाजपा हराओ- वामपंथ को जिताओ”।

इस अवसर पर भाकपा(माले) के उत्तराखंड राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि, “लोकतांत्रिक संस्थाओं पर मोदी सरकार के योजनाबद्ध तरीके से किये गए हमलों का असर लगातार दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण नैनीताल-उधमसिंह नगर में कामरेड कैलाश पाण्डेय के प्रचार कार्य हेतु छापे जाने वाले पैम्फलेट का है, जिसमें कि हल्द्वानी के एमसीएमसी कार्यालय ने मोदी के कार्यकर्ता के रूप में आचरण करते हुए सरकार की आलोचना को सिरे से काट दिया।” उन्होंने कहा कि, “एक ओर तो चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव निष्पादित करने के दावे करता है, दूसरी ओर सरकार की आलोचना करने वाले पर्चे को छापना दूभर बना दिया जाता है। और यह ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री से लेकर तमाम भाजपा-कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार बड़े आरोप लगा रहे हैं। पर भाकपा माले का चुनाव को लेकर लिखा गया साधारण सा पर्चा आचार संहिता का उल्लंघन बन जाता है और उसपर लाल निशान लगा दिया जाता है।” उन्होंने बताया कि, “भाकपा माले इस प्रकरण को राज्य चुनाव आयोग के समक्ष उठाएगी। लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र के हरण की हर कोशिश के खिलाफ माले पूरी ताकत से लड़ेगी।”

नामांकन दाखिल करने में मुख्य रूप से भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा, वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, सीपीआई के जिला मंत्री एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, इन्द्रेश मैखुरी, विमला रौथाण, सी.पी.एम. नेता मनिंद्र मण्डल, ज्ञानी सुरेन सिंह, हरीश जोशी, ललित मटियाली, राजेंद्र शाह,भुवन जोशी, पुष्कर दुबड़िया, नैन सिंह कोरंगा, कमल जोशी, गोविंद सिंह जीना, तिल राम, रामकरण, विकास पासवान, रामपरिखन पासवान,किशन सिंह बघरी, प्रेमवती, कांति,उर्मिला, शीला, गीता, सरिता, बबली, सविता, गीता देवीआदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »