DEHRADUNUttarakhand
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ते समय शिक्षकों को रखना होगा ये ध्यान
देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ते समय शिक्षकों को मोबाइल को बंद रखना होगा। ऐसा करने के लिए अनुशासन की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी।
शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में निर्देश जारी किया गया है। कि शिक्षक किसी भी माध्यम से कोई ऐसी टिप्पणी न करें जिससे सरकार और विभाग की छवि खराब हो।
गौरतलब है कि पिछले दिनों से शिक्षा महकमें में शिक्षकों की सोशल मीडिया में टिप्पणी से में कई मामले अखबारों की सुर्खियां रहे हैं। लिहाजा विभाग ने यह कदम उठाया है।