बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास स्विफ्ट कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देवप्रयाग : ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर रविवार दोपहर एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 58 ऋषिकेश श्रीनगर मोटर मार्ग साकनीधार के समीप स्विफ्ट कार संख्या एचआर 26 सीएफ 0719 जो अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150-200 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे, पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार में मौजूद पाँचों लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। स्विफ्ट कार श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ लौट रही थी।
1-धीरज सिंह रावत पुत्र रामबियाल रावत निवासी आर्कणी पोस्ट कांडी रामपुर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 46 वर्ष होमगार्ड वर्तमान में कुंभ डयूटी में था
2-संजीव कुमार भंडारी पुत्र डी एस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 42 वर्ष
3-पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव उम्र 62 वर्ष
4-योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद उम्र 57 वर्ष ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने गांव ग्राम अरकणि पौडी में किसी रिश्तेदार की डैथ होने पर वहां गये थे और वापिस अपने निवास स्थान को जा रहे रहे थे गाड़ी को गुड़गांव से बुक करके लाये थे । सौड़पानी तोताघाटी के बीच में गाड़ी गहरी खाई में गिर गयी जिसमे पांचो व्यक्तियों की डैथ हो गयी। रेस्क्यू कर बाड़ी निकाल रहे हैं जिसमें 2 बॉडी निकाल दी। प्रथमदृष्टि में गाड़ी का स्टेरिंग लॉक होना प्रतीत हो रहा है।