नई दिल्ली । सिने स्टार सुशांत ने आत्महत्या की या किसी ने किया उनका मर्डर इस मामले की जान के आदेश आज देश की सर्वोच्च अदालत ने दिए है । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह आदेश दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘सीबीआई जांच के मामले को महाराष्ट्र सरकार चुनौती नहीं दे सकेगी। पटना में दर्ज की गई एफआईआर सही थी।’
सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था। सुशांत मौत का मामला इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले पर अब सीबीआई जांच किए जाने के आदेश जारी हुए हैं तो ऐसे में माना जा रहा है कि आप सुशांत केस में सीबीआई अपनी तरह से जांच का दायरा बढ़ाएगी
पटना और मुंबई में पुलिस अभी तक इस मामले की अलग अलग तरह से जांच कर रही थी लेकिन अब सुप्रीमकोर्ट के दखल के बाद फैसला सामने आया है जिसमें सुशांत केस में अब सीबीआई इस मामले की जांच अपने हाथ में लेगी अभी तक सुशांत केस मामले में कोई खास बातें सामने नहीं आ पाई हैं लेकिन माना जा रहा है सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सीबीआई जब इस मामले की जांच करेगी तो कई बड़े खुलासे देखे जाने को मिल सकते हैं
जिसमें सबसे अहम होगा कि आखिर सुशांत केस में वह कौन सी वजह थी जिसे लेकर सुशांत राजपूत ने इतना बड़ा कदम उठाया था इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण केस में यह भी सीबीआई को देखना होगा कि आखिर इस मामले में रिया चक्रवर्ती को लेकर जो संशय की स्थिति बनी हुई है उस पर असली वजह क्या है ऐसी तमाम वह बातें हैं जिन्हें लेकर अब सीबीआई को अपनी तरह से जांच का दायरा बढ़ाना होगा ताकि सुशांत केस में कुछ नया हासिल हो सके बार हाल मीडिया इंडस्ट्री में एक बार फिर कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच होने से हड़कंप मचा हुआ है.