UDHAM SINGH NAGAR

सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या मामले में फैसला स्वागत योग्य : नदीम

मंदिर तथा मस्जिद निर्माण का लाभ वहां के स्थानीय मजदूरोें तथा आम कारीगरों को मिलेगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

काशीपुर। सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या मामले में दिया गया फैसला स्वागत योग्य है इससे जहां साम्प्रदायिक सौहार्द में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं मंदिर तथा मस्जिद निर्माण का लाभ वहां के स्थानीय मजदूरोें तथा आम कारीगरों को मिलेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।

उक्त उदगार अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक कल्याण समिति (माकाक्स) के केन्द्रीय अध्यक्ष नदीम उद्दीन  एडवोकेट ने व्यक्त किये।

श्री नदीम के अनुसार अयोध्या में अब राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने तथा इसके लिये केन्द्र सरकार को तीन माह में ट्रस्ट बनाने के सुप्र्रीम कोर्ट के निर्णय व आदेश से इस मुद्दे पर वोटों की राजनीति तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गति विधियां समाप्त हो जायेंगी।

दूसरी और मस्जिद के लिये 5 एकड़ जमीन सेन्ट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड को देेने के फैसले से मुसलमान पक्ष के लोग भी हारा हुआ महसूस नहीं करेंगे और उनको भी बड़ी मस्जिद बनाने का मौका मिलेगा।
तीसरा मन्दिर तथा मस्जिद के निर्माण में जो करोड़ोें रूपये की धनराशि खर्च होगी उसका बड़ा हिस्सा इसके निर्माण में कार्य करने वाले मजदूर, मिस्त्री तथा कारीगरों को मिलेेगा तथा निर्माण सामग्री आदि स्थानीय व्यापारियों से खरीदी जायेगी जिससे अयोध्या के आसपास के क्षेत्र के आम लोगों को आर्थिक मंदी से राहत मिलेगी तथा रोजगार के अवसर मिलेेंगे।

श्री नदीम ने सभी वर्गों से आहवाहन किया हैै कि देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखते हुये इस फैसले को हार जीत से ऊपर उठकर खुले मन सेे स्वीकार करें।

Related Articles

Back to top button
Translate »