NATIONALUttar Pradesh
ज्ञानवापी के तीन मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी कोर्ट करेंगे फैसला।
देवभूमी मीडिया ब्यूरो- बता दें कि आज ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा के अधिकार और उसके संरक्षण की समय सीमा बढ़ाने की मांग और परिसर में सर्वे की कार्रवाई आगे बढ़ाने के मामले सुने जाएंगे।
ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई 2 नवंबर को वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हुई। और हिंदू पक्ष की ओर से प्रति आपत्ति दाखिल करने के लिए अदालत ने 11 नवंबर यानि आज की तिथि तय की थी।
तो वही ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा, पाठ, राग भोग, आरती करने को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ के संरक्षण की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को संरक्षित करने की समयसीमा 12 नवंबर से बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई होगी।