देवभूमी मीडिया ब्यूरो — बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 9 नवंबर शाम तक 1714263 और 9 नवंबर रात्रि तक पहुंचे तीर्थयात्री- 3341
Contents
देवभूमी मीडिया ब्यूरो — बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 9 नवंबर शाम तक 1714263 और 9 नवंबर रात्रि तक पहुंचे तीर्थयात्री- 3341तो वही केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 27 अक्टूबर कपाट बंद होने तक 1563278 हेलीकॉप्टर से कपाट बंद होने तक पहुंचे 151795 तीर्थयात्री भी शामिलतो वही यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 27 अक्टूबर कपाट बंद होने तक तक 485688 तीर्थयात्री शामिल हुए।और गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 अक्टूबर कपाट बंद होने तक 624516 तीर्थयात्री शामिल हुए। 9 नवंबर तक बदरीनाथ – केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 3277541 रहा 27 अक्टूबर तक श्री गंगोत्री- यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1110204 रही9 नवंबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 4387745हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर कपाट बंद की तिथि तक 247000चारधाम यात्रियों की संख्या श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीरथ सहित -4634745चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां—-बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर को बंद होंगे।केदारनाथ धाम- बृहस्पतिवार 27 अक्टूबर को कपाट बंद हुए।यमुनोत्री धाम- 27 अक्टूबर कपाट बंद हुए। गंगोत्री धाम – बुद्धवार 26 अक्टूबर कपाट बंद हुए।द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।तो वही तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 7 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हुए।चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं।बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ी।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।