DEHRADUNUTTARAKHAND

अचानक झुग्गी झोपड़ियों में धधकी आग, पुलिस तथा फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्यवाही कर पाया आग पर काबू

सेलाकुई क्षेत्र के भाव वाला क्षेत्र सुंदरबन के पास झुग्गी झोपड़ी में लगी आग में फंसे व्यक्तियों को दून पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

मौके पर त्वरित कार्यवाही कर गैस सिलेण्डरों को हटाकर टाली बडी अनहोनी

अचानक से झुग्गी झोपड़ियों में धधकी थी आग, पुलिस तथा फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्यवाही कर पाया आग पर काबू

देहरादून : आज थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि भाववाला क्षेत्र सुंदरवन के पास झुग्गी झोपड़िया में अचानक से आग लग गई है जिससे सम्भवत: कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है।

उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए झोपड़ियां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकल गया ।

मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर आग से लगभग 30 से 35 झोपड़ियां जल गई है तथा अन्दर रखा. सामान भी जल गया हैआग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर के नेतृत्व में थाना सेलाकुई तथा फायर ब्रिगेड़ सेलाकुई की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »