पहाड़ के लोगों के लिए जीवनदाता साबित हो रहा है द हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के गवाणी, चरगाड़,लवींठा,श्रीकोट,सेड़ियाखल,पोखड़ा और संगलाकोटी के ग्रामीणों के लिए एक नयी पहल की है। जिसके तहत इन गांवों के ग्रामिणों के लिए द हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल सतपुली के तत्वावधान में अब हर शुक्रवार को स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस योजना के तहत अब द हंस फाउंडेशन जरनल ने एक स्वास्थ्य बस सेवा की शुरूआत की गयी है। यह स्वास्थ्य बस सेवा पहाड़ के दूर-दराज के गांव में ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही उन महिलाओं को खेत-खलिहानों में स्वास्थ्य की सेवा उपलब्ध कराई जाएंगी जो महिलाएं अपने खेत-खलिहान छोड़कर अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए नहीं जा पाती है।
इस स्वास्थ्य बस सेवा को माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीष से हंस फाउंडेशन के सेवकों ने हरी झंडी देखाकर रवाना किया। जिसके बाद ग्रामिणों इस स्वास्थ्य बस सेवा की शुरूआत करने के लिए हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !