UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : विदेश में नौकरी का झांसा देकर महिला से 23 लाख की ठगी

विदेश में नौकरी का झांसा देकर महिला से 23 लाख की ठगी

उत्तराखंड : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने उत्तराखंड की एक महिला से 2359400 रुपये ठग लिए। महिला ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने डीजीपी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखंड की एक महिला से 23,59,400 रुपये हड़प लिए। जब महिला ने पैसे व पुत्र के कागजात वापस मांगे तो आरोपी ने मां बेटे को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने डीजीपी से शिकायत की। डीजीपी के निर्देश पर कोतवाली विकासनगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाकपत्थर निवासी ममता ने पुलिस महानिदेशक से विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर 23 लाख 59,400 रुपये हड़पकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक व्यक्ति की लिखित शिकायत की। कहा कि उसके पुत्र ओजस चौहान ने होटल मैनेजमेन्ट का डिप्लोमा किया हुआ है। उसका व उसके पुत्र का सम्पर्क नीरज उर्फ साहिल निवासी अल्हैयारपुर अकबराबाद कोतवाली जिला बिजनौर यूपी से लगभग चार वर्ष पूर्व हुआ था, जिसने पुत्र ओजस को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच दिया और विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह कई लोगों की नौकरी विदेश में लगवा चुका है।

व्यक्ति ने महिला के साथ ही ठगी आरोपी ने बताया था कि वह जयपुर में बिजनेस करता है। उसकी विदेश में बहुत जान-पहचान है और अच्छी पकड़ है। नीरज ने कहा कि सभी कागजात वह स्वंय तैयार करा देगा। जिसके लिये जो भी रुपया लगेगा, वो महिला को देना होगा। वह व उसका पुत्र आरोपी नीरज की बातों में आ गये और उसके कहने पर अलग-अलग तारीखों में 23,59,400 रुपये नीरज को दे चुके हैं। जिसके बाद नीरज उसे व उसके पुत्र को विश्वास दिलाता रहा कि कागजात पूरे करने में समय लगता है और पैसा भी अधिकारियों को देना पड़ता है। वह उसकी बातों पर विश्वास करती रही और यह सोचती रही कि जब उसका पुत्र विदेश नौकरी करने चला जायेगा, तब सब रूपया कमा लेगा।

यही सोचकर वह अपने परिचित व रिश्तेदारों से रुपया उधार ले लेकर आरोपी नीरज को भेजती रही, लेकिन नीरज ने ना ही उसके बेटे को विदेश भेजा और ना ही रुपया वापस किया। जब महिला ने अपने रुपये मांगे तो नीरज टाल-मटोल करता रहा।

Related Articles

Back to top button
Translate »