UTTARAKHAND

पेटीएम पर RBI का कड़ा एक्शन! बैंकिंग और वॉलेट समेत इन सर्विसस पर लगी रोक

दिल्ली-RBI से पेटीएम को बड़ा झटका

पेटीएम पर कई नियम तोड़ने के आरोप

RBI ने पेटीएम पर लगाई कई पाबंदियां

नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक

वॉलेट,फास्ट टैग टॉप अप नहीं किया जा सकेगा

29 फरवरी के बाद पेटीएम सर्विस बंद

नई डिपॉजिट स्वीकार करने पर रोक लगी

बैंकिंग और वॉलेट सर्विस बंद होगी

आरबीआई ने मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए से दी जाने वाली सेवाओं पर रोक लगा दी है। जबकि पैसे ट्रांसफर करने और उसकी निकासी की अनुमति है। अगर आप पेटीएम यूजर हैं तो 29 फरवरी के बाद अपने वॉलेट या फास्टैग को टॉप-अप नहीं कर पाएंगे, या किसी खाते में पैसे जमा नहीं कर पाएंगे।

RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने बुधवार को Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड को झटका देते हुए कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है. आरबीआई ने बताया है कि एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) ने बैंक के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है.

दरअसल, मार्च 2022 में केंद्रीय बैंक ने PPBL को नए कस्टमर्स जोड़ने से मना किया था. बैंक ने PPBL से नए कस्टमर्स जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही थी. हालांकि, जांच में पाया गया है कि पेटीएम में इसका पालन नहीं किया है, जिसके बाद क्रेंद्रीय बैंक ने PPBL पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं.

बुधवार को RBI ने PPBL की तमाम सर्विसेस पर नए डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांसेक्शन पर रोक लगा दी है. RBI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि पेटीएम पेमेंट के किसी भी कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »