उत्तराखंड : मुख्य सचिव के रूप में राधा रतूड़ी ने संभाला कार्यभार
देहरादून। उत्तराखंड में पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में बुधवार को राधा रतूड़ी ने चार्ज ले लिया है। 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी अभी तक अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और गृह की जिम्मेदारी देख रही थीं। एसएस संधू के सेवा विस्तार खत्म होने के बाद अब राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि कई ऐसे समूह हैं, जो इन मांगल गीत को गाते हैं, उन्हें आमंत्रित करें।
इसके अलावा इन उत्सवों में बनने वाले भोज में कोदा, झंगोरा जैसे पारंपरिक भोजन को शामिल करें। ताकि, उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकें। बातचीत के दौरान राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश में कार्य संस्कृति को बेहतर करने का उनका प्रयास होगा। राज्य में सभी का हित हो, इसके लिए योजनाओं को बेहतर किया जाएगा।