RBI द्वारा उठाये गए कदम व्यापार और देश की आम जनता के अनुकूल : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

केंद्र सरकार द्वारा शुरूआती मदद अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार सृजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे : जेपी नड्डा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आरबीआई द्वारा आज की गई घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप उठाये गए कदम हैं जो व्यापार और देश की आम जनता के अनुकूल है। उन्होंने बताया कि RBI ने विगत 27 मार्च को भी इस दिशा में कुछ बड़े कदम उठाए थे जो महामारी के दौरान और उसके बाद अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों में मदद करने के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
Under the leadership of Honble PM @narendramodi ,the govt is taking all necessary steps to help the economy cope with this crisis during Covid-19. The RBI’s announcements today on providing liquidity & improving credit flow will help protect the livelihoods of the Indian people.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 17, 2020
शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय से जारी एक बयान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा लघु एवं मध्यम NBFCs को राहत पहुंचाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये, किसानों की मदद के लिए नाबार्ड को 25,000 करोड़ रुपये, SIDBI को स्टार्ट-अप और SMEs को ऋण देने के लिए 15,000 करोड़ रुपये और ‘सबके लिए घर’ योजना के लिए NHB को 10,000 करोड़ रुपये की शुरूआती मदद अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार सृजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
Initial ₹ 50,000 Cr to support small & mid NBFCs,refinance facilities of ₹25,000 Cr to NABARD to help farmers, ₹15,000 Cr to SIDBI to boost loans to start-ups & SMEs, ₹10,000 Cr to NHB to support housing for all, will prove to be significant steps.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 17, 2020
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार COVID-19 से उत्पन्न इस विषम परिस्थिति के दौरान अर्थव्यवस्था को इस संकट में निपटने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। क्रेडिट प्रवाह में सुधार और अर्थव्यवस्था में तरलता प्रदान करने के आरबीआई के आज की घोषणाओं से भारतीय लोगों की आजीविका की रक्षा करने में मदद मिलेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने आरबीआई द्वारा रिवर्स रीपो रेट में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती को भी एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इससे बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध रहेगी और वे अधिक कर्ज दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनियों में जब पैसे जाएंगे तो उनका विस्तार होगा और इस तरह अतिरिक्त रोजगार पैदा होंगे।
Today's announcement by @RBI is in line with the vision of our PM to take steps which are business & people friendly. RBI had already taken some big steps on 27 March. These steps will go a long way to help PM Modi's effort to keep the economy strong during & after the pandemic.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 17, 2020