रानीखेत से आवाज हुई बुलंद ‘नशा हटाओ, पलायन रोको पहाड़ बचाओं’ की
रानीखेत : ‘नशा हटाओ, पलायन रोको पहाड़ बचाओ’ की आवाज बुलंद कर पर्यटक नगरी रानीखेत में हुजूम उमड़ पड़ा। अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न गांवों से यहां पहुंचा रेला मातृशक्ति की अगुवाई में विजय चौक से रैली के रूप में केमू स्टेशन स्थित पार्किंग स्थल पहुंचा। सभा में वक्ताओं ने पहाड़ में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश, पलायन रोकने को ठोस नीति तैयार कर खाली होते गांवों को बचाने के लिए मिल कर संघर्ष का आह्वान किया।
नशे के खिलाफ व पहाड़ बचाने का नारा देते हुए विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों का कारवां नगर पहुंचा। विजय चौक पर एकत्र लोग जुलूस की शक्ल में रोडवेज स्टेशन, मुख्य बाजार, गांधी चौक होता हुआ केमू स्टेशन स्थित पार्किंग स्थल पहुंचा।
यहां हुई सभा में अभियान के संयोजक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि वर्तमान में समूचा पर्वतीय क्षेत्र नशे की गिरफ्त में है। युवा वर्ग बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। रोजगार न मिलने तथा बेरोजगारी से निपटने को ठोस नीति न बनने से पलायन तेजी से हो रहा है।
इससे खाली होते गांवों को न बचाया गया तो पहाड़ का अस्तित्व बचाना दूभर हो जाएगा। अन्य वक्ताओं ने भी पहाड़ को नशामुक्त कर पलायन से बेजार पहाड़ को बचाने के लिए एकजुट होने पर जोर दिया।