अभिनेत्री हेमामालिनी ने हरकी पौड़ी पर औपचारिकता के लिए की गंगा घाटों की सफाई
हरिद्वार । मथुरा की भाजपा सांसद और प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री हेमामालिनी ने स्पर्श गंगा अभियान के तहत गौमुख से लेकर गंगा सागर तक गंगा को साफ स्वच्छ निर्मल करने की कवायद में हरकी पौड़ी पर गंगा घाटों की सफाई की। इस दौरान पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ भारी भीड़ ने गंगा घाटों की सफाई।
हेमामलिनी ने इस अभियान के तहत हरकी पौड़ी क्षेत्र में घंटों लोगों को इंतजार कराने के बाद पहुंचकर मात्र झाड़ू हाथ में लेकर फोटो खिचाने तक गंगा स्पर्श अभियान को चंद मिनटों में सिमटाकर हरिद्वार से रवाना हो गई। हेमामालिनी का यह अभियान महज औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है। तीर्थनगरी के लोगों मंे स्पर्श गंगा अभियान पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि इस तरह से गंगा को स्वच्छ निर्मल नहीं बनाया जा सकता है।
करीब डेढ़ घंटे विलम्ब से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हरकी पौड़ी पहुंची हेमामालिनी बिना साफ सपफाई किये डेढ़ मिनट में ही हरकी पौड़ी से चलती बनी जबकि हेमामालिनी के इंतजार में लोग सुबह से ही हरकी पौड़ी क्षेत्रा में लोग सुबह से ही झाड़ू हाथों में लेकर खड़े होकर स्पर्श गंगा अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर का इंतजार करते रहे। पिफल्म अभिनेत्राी व भाजपा सांसद हेमामालिनी का कड़ाके की ठंड में इंतजार करते रहे। महज दो मिनट में ही सांसद हेमामालिनी हरकी पौड़ी पर लोगों के समक्ष पहुंची और वहां से रवाना हो गई। क्या इस तरह प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को भाजपा के सांसद धरातल पर लागू करा पायेगें। केवल प्रधानमंत्री के आश्वासन व जुमलों से गंगा सफाई अभियान हो पायेगा। गंगा के प्रति सांसद से लेकर मंत्री तक कोई भी सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
गौरतलब है कि ऐसे में स्पर्श गंगा अभियान टीम भी अपने आपको छला सा महसूस कर रही होगी। क्योंकि मात्रा दो ही मिनट में कार्यक्रम को पूरा कर लेना अभियान पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। स्पर्श गंगा अभियान केवल बड़े-बड़े तम्बुओं व होटलों में बैठकर गंगा के मूल रूप को निर्मल व स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं। गंगा हिन्दुस्तान के सभी वर्गो केे लोगों की आस्था का केन्द्र हैं न कि केवल एक पार्टी केे लोगों की ध्रोहर हैं। गंगा में जहां हिन्दू आस्था रखते हैं वहीं दूसरी ओर अन्य वर्ग भी गंगा के निर्मल जल की स्वच्छता को मानते चले आ रहे हैं।
स्पर्श गंगा अभियान के दौरान ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, ट्टचा गौड़, डाॅ0 अश्वनी चौहान, विनोद मिश्रा, अनामिका शर्मा, अनिल अरोड़ा, प्रदीप सैनी अभियान में शामिल रहे। सांसद हेमामालिनी को गंगाजली एवं पुष्प भी भेंट किये।