NATIONAL

स्थापना दिवस पर नई योजनाएं शुरू करने जा रही है राज्य सरकार

शिक्षा, वन एवं ऊर्जा क्षेत्र की की नई योजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की कई जनहितकारी योजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ का कार्यक्रम है। राज्य सरकार का मानना है कि इस वर्ष का राज्य स्थापना दिवस समारोह कई मायनों में बेहद खास होगा। स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, किसानों के बीच अलग अलग जगहों पर वैचारिक मंथन से समृद्ध व सुदृढ़ उत्तराखंड के निर्माण की नींव रखी जायेगी। राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम तीन नवम्बर से शुरू होकर स्थापना दिवस यानि नौ नवंबर तक कई प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार की इन योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा। इन योजनाओं में शिक्षा, वन एवं ऊर्जा क्षेत्र की की नई योजनाएं हैं जिनपर पिछले साल से होमवर्क चल रहा है।

छतों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगी छूट 

राज्य में आवासीय भवनों की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ‘सृष्टि’ योजना का शुभारंभ होगा। लोग अपने घरों पर तीन किलोवॉट और 10 किलोवॉट तक के सोलर प्लांट लगा सकेंगे। इसके लिए उरेडा के सहयोग से तैयार पोर्टल को लांच किया जाएगा। इसी पोर्टल पर लोग आवेदन कर सकेंगे। तीन किलोवॉट के प्रोजेक्ट पर 40% और 4 किलोवॉट से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए 20% सब्सिडी मिलेगी।

स्मार्ट क्लास और 500 स्कूलों में शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

उत्तराखंड के 500 स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की योजना भी स्थापना दिवस पर लांच होगी। आठ साल से लटकी योजना साकार होने जा रही है। देहरादून में हिन्दू नेशनल स्कूल में आठ सेंट्रल स्टूडियो बनाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग नौ नवंबर को इसे मुख्यमंत्री के हाथों लांच कराने की तैयारी में है। इनके जरिये शिक्षक 500 स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाएंगे। वहीं राज्य के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास की योजना भी बनाई गयी है अब इसका लोकार्पण की भी तैयारियां चल रही हैं।  

झाझरा में बनेगा सिटी फॉरेस्ट

झाझरा में वन विभाग उत्तराखंड का पहला सिटी फॉरेस्ट बना रहा है। यह लगभग तैयार हो चुका है। यहां जंगल सफारी से लेकर बच्चों के लिए झूले सहित तमाम चीजें हैं। लोग जंगल की सैर के साथ ही पार्क का भी आनंद ले सकेंगे। लोगों को वनों से जोड़ने के लिए इस प्रोजेक्ट को विशेष तौर पर डिजाइन करते हुए तैयार किया गया है। यहां नेचर ट्रेल भी होगी। इसके अलावा जू की तर्ज पर जानवरों के स्टेच्यू और कई तरह के पौधे भी देखने को मिलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »