CAPITAL

राज्य आंदोलनकारियों ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर दिया गाँधी पार्क में दिया धरना

जनप्रतिनिधियों के घेराव सहित मुख्यमंत्री आवास कूच करने की चेतावनी

शहीद स्मारक तोड़ने पर जताई राज्य आंदोलनकारी नाराज

धरने में बैठे राज्य आंदोलनकारियों ने ऋषिकेश में शहीद स्मारक तोड़े जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर सरकार आंदोलनकारियों सपनों को तोड़ने का कार्य कर रही है।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । मुजफ्फरनगर खटीमा मसूरी गोलीकांड के आरोपितों को सजा, राज्य आंदोलनकारियों का 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण शिथिलीकरण एक्ट लागू करने, चार वर्षों से लंबित चिह्नीकरण प्रक्रिया के साथ ही समान पेंशन, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के गठन और शहीद परिवारों और राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन का शासनादेश फिर से लागू करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन के बैनर तले गांधी पार्क के गेट पर धरना दिया। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य स्थापना दिवस से पहले उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों का घेराव के साथ ही देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा। 
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप, रवींद्र जुगरान, सुशीला बलूनी ने कहा कि अब तक अलग-अलग संगठन मांगों को लेकर आंदोलनरत थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब सभी एकजुट होकर हक की लड़ाई लड़ेंगे।
राज्य आंदोलनकारी सावित्री नेगी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार सरकार से वार्ता के लिए गुजारिश की गई, लेकिन सरकार ने इस ओर अनदेखी की। ऐसे में उन्हें सांकेतिक धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि चार वर्षों से लंबित मंगों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए आगे भी संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। 
गाँधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरने में बैठने वाले प्रमुख आंदोलनकारियों में जगमोहन नेगी, प्रदीप कुकरेती, भूपेंद्र रावत, वेदप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण सिंह भंडारी, रमन शाह, विजेंद्र पोखरियाल, गणेश डंगवाल, पूर्ण सिंह लिंगवाल, ललित जोशी, सुदेश सिंह, सुलोचना भट्ट, झबर सिंह पावेल, जीतपाल बर्त्वाल, अजय माथुर आदि रहे।
[videopress 3cmXmrS8]

Related Articles

Back to top button
Translate »