HEALTH NEWS
‘द हंस फाउंडेशन’ ने मुंबई कौथिग 2020 में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


नवी मुंबई : देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे समाज सेवी माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज की प्रेरणा से हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में मुंबई के नेरूल के रामलीला मैदान में आयोजित 13वें कौथिग महाकुंभ 2020 में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंच कर लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस बार भी कौथिग के दसवें दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किडनी,आंख,दांत,हड्डी के डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई और नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। इसी के साथ ब्लड प्रेशर,ईसीजी,शुगर जाँच,खून जाँच और तमाम दूसरे टेस्ट किए गए। जिसका फायदा बड़ी संख्या शिविर में पहुँच कर लोगों ने लिया।
कौथिग फाउंडेशन के संयोजक केसर सिंह बिष्ट ने माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह निश्चित तौर पर सौभाग्य की बात है कि माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीर्वाद से हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई कौथिग 2020 में कई मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला और नि:शुल्क कई जाँचें हुई, दवाइयां प्रदान की गई। इस आशीर्वाद के लिए पूरा कौथिग परिवार हंस फाउंडेशन का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता है। शिविर में पहुँचे लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार व्यक्त किया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.