DEHRADUNUTTARAKHAND

नशे पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का एक और करारा प्रहार, नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नशे पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का एक और करारा प्रहार।

नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुँचे मौके पर।

आरोपी से स्मैक और अवैध तंमचा बरामद।

देहरादून। आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमे।
एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चेकिंग कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास करने पर उक्त मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया गया है दौराने मुठभेड़ मोटरसाइकिल सवार के दाहिने पैर पर गोली लगी है। मोटरसाइकिल सवार का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर है । जिसके कब्जे से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं।

पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »