UTTARAKHAND

केदारनाथ धाम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान, अधिकारियों को दिए निर्देश

रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे।

एसजीआरआर फीस प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट ने एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के पक्ष में सुनाया निर्णय

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के उचित निस्तारण हेतु सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी होने के बावजूद आज नगर पंचायत केदारनाथ, सुलभ संस्था एवं व्यापार संस्था के सहयोग से विशेष सफाई अभियान शंकराचार्य समाधि से अलकनंदा नदी भैरवनाथ पुल तक चलाया गया, जिसमें लगभग विभिन्न प्रकार के 2 क्विंटल प्लास्टिक इकठ्ठा किया गया। सफाई अभियान में 30 लोग सम्मिलित रहे।

Big News : सरकारी कर्मचारियों को अब नहीं मिलेगी पेंशन? बदलाव को यह बन रहा नया कानून

सफाई अभियान में व्यापार संस्था के अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी, नगर पंचायत से मुकेश एवं सुलभ संस्था से आदित्य अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »