ENTERTAINMENTNATIONAL
बहुभाषायी कंटेट क्रियेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएः स्मृति जुबिन ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम त्रिवेन्द्र और प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में किया प्रतिभाग
सरकार फिल्मकारों व इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाएगी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हिन्दी, गढ़वाली एवं कुमांऊनी फिल्मों को मिली अनुदान राशि
राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिन्दी, गढ़वाली एवं कुमांऊनी फिल्मों को अनुदान राशि के रूप में चेक वितरित किये।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने गढ़वाली फिल्म हैलो यूके के निर्माता श्री मनीष वर्मा, बौडिगी गंगा के निर्माता श्री अनिरूद्ध गुप्ता, भुली ए भुली के निर्माता ज्योति खन्ना, कुमाऊंनी फिल्म गोपी भिना की निर्माता श्रीमती मीनाक्षी भट्ट व उत्तराखण्ड में फिल्मायी गई हिन्दी फिल्म साइलेंट हिरोज के निर्माता श्री कमल वीरानी/श्री महेश भट्ट को अनुदान राशि के चेक भेंट किये। मनीष वर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर श्री आर.के.वर्मा और प्रदीप भण्डारी ने चेक प्राप्त किया।