सूची में शामिल नामों में 95 फीसदी जवान रैंक के शहीद शामिल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर 91 सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने का निर्णय लिया है। पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया है।
उप सचिव लोनिवि जीवन सिंह ने यह आदेश जारी किए। अब तक ज्यादातर अफसर रैंक के शहीदों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाता था। लेकिन इस बार राज्य सरकार ने बड़ी तादाद में शहीद जवानों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया है।
जीवन सिंह ने बताया कि, इस बारे में जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट के आधार पर राज्य के विभिन्न जिलों के 91 संपर्क मार्गों का नाम शहीदों के नाम पर रखने के आदेश कर दिए हैं। इनमें दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं। सूची में शामिल नामों में 95 फीसदी जवान रैंक के शहीद शामिल हैं।